LISTED टॉप 10 लिस्ट
भारत के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी
Hi दोस्तो आज हम आपको भारत के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी के बारे मैं बताएंगे ओर जानेंगे कि हाल हीमैन 2018 मैं अपडेट आया है कि भारत के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी को न हैं इस पोस्ट को पूरा फुल पढ़ो ओर जानो
चलो अब जानते है की वह को आदमी अमीर है।
भारत के टॉप 10 सबसे अमीर आदमी
मुकेश अंबानी हैं लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो कुछ टाइम के लिए मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ चुके हैं।
अमीरो के टॉप 10 लिस्ट में आगे पीछे
होते रहते है लेकिन पिछले दसको से
मुकेश अम्बानी टॉप 10 पर सबसे ज़्यादा समय के लिए बने रहे हैं।
आप लोग सोचते होंगे अमीर आदमी
के बेटे ही अमीर बनते होंगे ऐसा
सचाई नही है । दुनिया के टॉप 10 अमीरो के लिस्ट को चेक करोगे तो
आपको पता चलेगा इन लोगो के पिता
पहले से अमीर नही थे भारत के list
को चेक करोगे तो ,कुछ लोगो ,पिता
पहले ही अमीर थे।।
India ke Sabse Amir Aadmi Ka List 2018
सबसे पहले मे आपको यह बता दु
की यह अमीरो का लिस्ट फॉर्ब्र्स नाम के पत्रिका जारी करता हैं । यह पत्रिका
प्रत्येक 3 महिने ने अपने लिस्ट मैं बदलाब करता हैं यह पत्रिका दुनिया का सबसे विश्वसनीय पत्रिका है जिस
पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं।
India Ke Sabse Amir Aadmi Kon Hai
अभी भी इस प्रश्न के उत्तर मुकेश अम्बानी है जो पिछले कई दसको से
नंबर वन की पोजीशन पर हैं
अमीरो की लिस्ट में उसकी कुल सम्पति के साथ शिक्षा वह वेबसाइ की जानकारी आपको दिया दिया जाएगा ।
#1 मुकेश अम्बानी
इंडिया के सबसे अमीर आदमी 2018
का श्रेय मुकेश अम्बानी को जाता है
जो भारत का सबसे अमीर आदमी है
मई 2018 जारी लिस्ट के अनुसार
मुकेश अम्बानी दुनिया का सबसे दुनिया का सबसे अमीर मैं रैंक उनिस्बा स्थान हैं दुनिया का सबसे पावर फुल लोगो में उनका स्थान 32 है
श्री अम्बानी के पास कुल 41 बिलियन
(अरब) डॉलर की संपत्ति है जो उसे Hindustan Ka Sabse Amir Aadmi
बनाता है ।
#2 अजीम प्रेम जी
गुजराती मुस्लिम, अजीम प्रेम जी के पास 19 मिलियन डॉलर (मई 2028)
की संपत्ति है जो उसे भारत का दूसरा सबसे अमीर आदमी बनाता है
पच बिभूसं से समानीत प्रेम जी 21 वर्ष की उम्र मैं इंगियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर पिता के मौत के बाद उनकी कंपनी को संभालना सुरु क्या था उनके पिता हैड्रोजनिक कृत तेल उत्पादन का कंपनी था जबकि उनके दादा चावल के बेपारी थे । उनके दादा को जिना ने पाकिस्तान आने का इमंत्रण दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था प्रेम जी के पत्नी का नाम यस मीन था उनके दो बचे है जिसका नाम रिसाद और तारीक है। प्रेम जी का
पूरा नाम अजीम हिसिम्म प्रेम जी है।
#3 हिंदुजा समूह
image by google |
हिंदुजा समूह की स्थापना प्रमा नंद दिप चंद हिंदुजा ने 1914 में किया था अब उनके चार बेटे मिलकर इस समूह को चलाते है
अशोक हिंदुजा मुम्बई में रहते है praksah हिंदुजा में जिनेब रहते है
जबकि श्री चंद गोपी चंद हिंदुजा लंदन में रहते हैं
इस समूह में सामिल कंपनी का नाम
अशोक लेलैंड ,गल्फ आइलैंड ,हिंदुजा बैंक सुजलंड ,इंडसइंड बैंक ,हिंदुजा ग्लोबल सलूशन ,हिंदुजा टी एम टी (tmt) हिंदुजा फाउंड्री ,पीढ़ी हिंदुजा हॉस्पिटल डिफायन्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड ,हिंदुजा बेचर्स ओर इंड्सन्द
मीडिया एंड कॉम्युनिकेशन ली है।
इस समूह के आस पास कल सम्पति
18.4 बिलियन डॉलर है जो इसे भारत के tistra सबसे अमीर आदमी
बनाता है।
लक्षमी मित्तल का जन्म स्थान राज स्थान के चूरू जिले में हैं लेकिन वह
लंदन मे रहते है दुनिया के सबसे बड़े
इस्पात निर्माण करने बाले कंपनी आसेलर मित्तल के अध्यक्ष और सीओ का नाम लक्षमी मित्तल
Laxmi मित्तल के पास कुल सम्पति
16.5 बिलियन डॉलर है जो उसे भारत का चौथा सबसे अमीर आदमी बनाता है।
#5 पलौंजी शपूर्जी मिस्त्री
टाटा समूह के सबसे बड़े सहर धारक
जिनके हिसे में 18.5% सहर है उनका
नाम पलौंजी शपूर्जी मिस्त्री है फोवर्ष
कपड़ा ब यूरेका फोवर्ष लिमिटेड के
भी मालिक है श्री मिस्त्री । टाटा समूह
के कुल सम्पति 52.8 बिलियन डॉलर है
पलौंजी शपूर्जी मिस्त्री के कुल सम्पति
लघ भग 15 बिलियन डॉलर की है
जो भारत का सबसे 5 बा अमीर बनाता है।।
गोदरेज समूह की स्थापना 1897 में
अर्देशिर गोदरेज ओर फरोजसह गोदरेज ने किया था एम,आई,टी
सलोयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से
MBA करने बाले आदमी गोदरेज समूह के अधयक्ष है आदि गोदरेज ने
अपने पिता की कंपनी जॉकी पुराने
धरे पर चल रहा था उसे वदल कर
नया रूप दिया जिसके कारण आज
Godrej समूह भारत का सबसे बड़ा समूह में गिना जाता है । इस समुह के पास 14.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।जो उसे भारत का सबसे 6 tha अमीर आदमी बनाता है ।।।
शिव नाडार एचसीएल टेक्नोलॉजी
(HCL) के अध्यक्ष है जो भारत का चौथा सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर कंपनी
है पक्ष भुसन से समानित नाडार को
लोग उसे समाज सेवक के रूप में भी
जानते हैं क्योंकि उन्होंने 662 बिलियन डॉलर को दान नाडार फाउंडेशन को दिया।
शिव नाडार के कुल सम्पति 13.6 बिलियन डॉलर हैं जो उसे भारत का सातवां सबसे अमीर आदमी बनाता है।।
#8 कुमार मंगलम बिड़ला
कुमार मंगलम बिड़ला ,आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष है इस ग्रुप के
अंतर गत अल्ट्रा टेक सीमेंट आदित्य बिड़ला निबो ,ग्रिसम ,हिंडाल्को,आईडिया सेलुलर ,कनाडा में आदित्य बिड़ला
मिनिक्स आदित्य बिड़ला रिटेल ओर
बिरला instute ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइन्स कंपनी सनिल है कुमार बिरला को 28 साल की उम्र में पिता जा नाम
सम्राज्य मिला था उनके पिता का मृत्यु
1995 में असमय हो गया था उसके पास कुल सम्पति 12.6 बिलियन डॉलर हैं जो उसे भारत का आठब सबसे अमीर बनाता है ।।
#9 दिलीप शंघवी
Hindustan Ka Sabse Amir Aadmi Kon Hai
2015 में इस प्रश्न का उत्तर दिलीप शंघवी था जो उस समय अचानक
मुकेश अम्बानी को भी पीछे कर दिया था वह भारत का सबसे अमीर आदमी सबसे तेजी से बनने का करीत मान
स्थापित किया था उसके पिता फार्मस्टिकल डिस्ट्रीब्यूटर थे और उन्होंने बहुत कम पूंजी से अपना बिज़नेस सुरु क्या था फार्मस्टिकल
अब दुनिया का चौथा बड़ा दबा
निर्माण करने बाल कंपनी है
इस कंपनी ने वर्ष 2014 मे क़रीब 4
बिलियन डॉलर मे रैनबैक्सी लेबोरेटरीज को खरद लिया था दिलीप संघबी के पास कुल सम्पति
12.1 बिलियन डॉलर की है जो उसे
भारत का नोवा सबसे अमीर आदमी
बनाता है।।
#10 गौतम अडानी
बंदरगाह टाइकून गौतम अदनी गुजरात के अपने गृह राज्य में भारत
का सबसे बड़ा मुंद्रा बंदरगाह निमंत्रण
करता है उसके साथ बिजली उत्पादन
गैस बितरण तेल अबम गैस खोज मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक,कोयला के खान और कोयला बेयपार के छेत्र मेक
रो बार पूरा दुनिया मे फैला हुआ है
रो बार पूरा दुनिया मे फैला हुआ है
गौतम अडानी के पास 11 मिलियन डॉलर की सम्पति है जो उसको भारत
का 10 बा सबसे अमीर आदमी बनाता है ।।
दोस्तो उमीद करता हूँ की आपको
इस पोस्ट के जरिये
Bharat Ke Sabse Amir Aadmi Ka
Sampati
Bataya Hoo
इस पोस्ट के जरिये
Bharat Ke Sabse Amir Aadmi Ka
Sampati
Bataya Hoo
Dost is post achha lage to ise
Share jarur kare Or Yesi Hee Update Information Ke liye Visit
Karte Rahe. Thanks
Nice