Affiliate Marketing Kya Hai औरAffiliate मार्केटिंग कैसे करे ?

 Affiliate Marketing kya Hai और Affiliate Marketing Kaise Kare दोस्तों आपके मन में एसे
बहुत सवाल आते होंगे आप शुरु भी करना चाहते होंगे Affiliate Marketing पर मन में बहुत Doubts होंगे की कैसे इस को शुरु की किया जाये

तो आज का ये आर्टिकल Affiliate Marketing के बारे में हैं और इस मे मैं पूरी कोशिस करुगा
आपके हर Doubt को ठीक से समझाने की

जैसा की आप सब को पता होगा अभी के टाइम पर लोग online earning पर ज्यादा ध्यान दे रहे
हैं. क्युकि online earning में आपको आज़ादी  मिलते हैं अपने हिसाब से काम करने की. जितनी
ज्यादा मेहनत करोगे उतनी ही ज्यादा इनकम होगी.

आपको पता होगा अभी लोग घर बेठ के पैसा कमा रहे हैं. तो सब कोई ये ही चाहता हैं की हम
भी ये ही काम करे और आराम से घर बेठे पैसा कमाए.
 
ये बात बिल्कुल सही हैं आप घर बेठे पैसा कमा सकते हो आज के टाइम पर और भी इतना
ज्यादा की नोकरी आपको वो कभी भी नहीं देगी. यहाँ तक की बहुत सारे लोग अभी कमा भी
रहे हैं लाखो रुपये.


लेकिन दोस्तों जब तक आप कोई चीज को ठीक से, अच्छे से समझ नहीं जाते. आपको पूरा
knowledge नहीं होने से आप उस चीज में कभी कोई इनकम नहीं कर पाओगे ये बात अभी से
अपने दिमाग में बेठा लो.

तो अगर आप ये सीखना चाहते हैं की Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi और Affiliate
Marketing Kaise Kare तो आज मैं आपके लिए ये पोस्ट लाया हु जहा मैं आपको details में
बताउगा की Affiliate Marketing kya hai, Affiliate Marketing kaise kare Affiliate Marketing Se
Paise Kaise Kamaye?

 Free Download Money Making eBook

 तो अगर आप ये सीखना चाहते हैं की Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi और Affiliate
Marketing Kaise Kare तो आज मैं आपके लिए ये पोस्ट लाया हु जहा मैं आपको details में
बताउगा की Affiliate Marketing kya hai, Affiliate Marketing kaise kare Affiliate Marketing Se
Paise Kaise Kamaye?
 

 Ways Of Online Earning

 दोस्तों वैसे अगर देखा जाये तो अभी बहुत तरीके हैं online earning के जिनको कर के आप बहुत
ही बढ़िया इनकम कर सकते हो वो भी अपने घर बेठे. बस आपको दरकार होगी तो बस एक
कंप्यूटर और इन्टरनेट की.

 
अगर ये दो चीज आपके पास है तो आप थोड़ी सी knowledge लेकर पैसा कमा सकते हो. निचे
दिए गए तरीके अभी बहुत ज्यादा Genuine हैं.
 
आप कोई भी एक तरीके को अच्छे से सीख जाओ और फिर देखो पैसा कैसे आता हैं.
 
1. Blogging
2. Affiliate Marketing
3. YouTube Creator
4. Facebook Ad
5. Drop-Shipping
 
ये कुछ तरीके हैं online earning के जहा पर आप काम कर के बहुत अच्छी इनकम कर सकते
हो. लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताउगा Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate
Marketing Kaise Kare
 
तो चलिए फिर समझते है विस्तार से Affiliate Marketing Kya Hai

 Affiliate Marketing Kya Hai [What Is Affiliate Marketing]

Affiliate Marketing” Marketing का एक ऐसा तरीका हैं जिसमे कोई व्यक्ति अपने platform
(blog, Facebook Page, YouTube Channel etc) पर किसी दूसरी साईट या किसी organization
(Amazon, Flipkart, Clickbank etc) के product को अपनी Audience के साथ शेयर करे. 
 

जब कोई उस व्यक्ति के लिंक से कुछ खरीदता हैं तो वो organization उसे कुछ commission
देती हैं. मैं आपको बता दू की हर product के commission अलग अलग हो सकती हैं.

इस वेबसाइट से कमाये हर रोज़ $10 से $30 डॉलर तक 

 
कहने का मतलब हैं किसी product की commission ज्यादा तो किसी की कम हो सकती हैं.
Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात हैं की आप अपने हिसाब से कोई भी चीज की
Affiliate Marketing  कर सकते हो.
 
आप इसमे इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर कपड़ो तक, web-hosting से लेकर कार तक कुछ भी
Affiliate Marketing  कर सकते हो. इसे ही हम बोलते हैं Affiliate Marketing.

Affiliate Marketing Kaise Kaam Karti Hai (How Does
Affiliate Marketing  Works)
 

देखो Affiliate सब website offer नहीं करती. जो साईट Affiliate Marketing को support करती हैं
उनकी साईट पर जाकर आपको Affiliate Program का option देखने को मिल जायेगा. इसका
मतलब हैं उस साईट से आप Affiliate Marketing  कर सकते हो.

आपको उनकी साईट पर जाना हैं और उनके प्रोग्राम में ज्वाइन करना हैं अपने Mail ID से. जब
आप उनको join करेगे तो आपको अपना एक dash board मिल जाता हैं अब आप जिस भी
product को सेल करना चाहते हो वह से अपना custom लिंक बनाना परेगा उस product का और
उस लिंक को शेयर करना पड़ेगा.

मानो आपने वो लिंक promote किया अपनी website या blog par लिंक या बैनर के माध्यम से
तो आपके जो visitors आते हैं आपके ब्लॉग पर वहा से अगर किसी ने उस बैनर या लिंक पर
क्लिक कर के कुछ ख़रीदा तो आपको उसका commission देगी वो कंपनी जिसका Affiliate
Program आपने join किया हैं.

Affiliate Marketing In India 

मैं आपको बता दू दुनिया के लगभग सभी देशो में Affiliate Marketing  करी जाती हैं. लेकिन
अगर हम बात करे इंडिया की तो अभी भी लोगो को इतना knowledge नहीं हैं इन सब चीजो के
बारे में. 

आपको पता होगा दुनिया में भारत दुसरी सबसे बड़ी country जहा इतना ज्यादा इन्टरनेट
इस्तेमाल किआ जाता हैं.

तो ये ही वो समय हैं आप इस चीज का फायदा ऊठा कर अभी से Affiliate Marketing  में आ
जाओ.

Also Read:

Backlink Kya Hai Or Kaise Banaye 

Before Starting Affiliate Marketing

अगर आप Affiliate Marketing को join करना चाहते हैं तो पहले आपको कुछ चीजो को अच्छे से
समझाना होगा वरना आप इस लाइन में आगे तक नहीं जा पाओगे क्युकि आपको basic
knowledge पूरा नहीं हैं इसलिए.

Affiliate:

Affiliate मतलब वो इंसान जो किसी Affiliate Program को join करे वो कोई भी कंपनी का हो
सकता हैं जैसा की मैंने उपर बताया. वो व्यक्ति जब Affiliate Program join कर के उस कंपनी
के product को अपने platform पर promote करता हैं उसे हम Affiliate कहते है.

Affiliate ID:

जब आप कोई Affiliate प्रोगाम join करते हो तो आपको उस साईट पर register करना पड़ता हैं
खुद को. और जब आप register होते हो तो आपको एक Id मिलते हैं जो की unique होती हैं.
उससे ही आप अपने account में login कर सकते हो और product के लिंक बना सकते हो. इसे
ही एफिलिएट id कहते हैं. 
 
Affiliate Link:
 
Affiliate लिंक का मतलब होता हैं ये जितनी भी साइट्स होती हैं वह से सबको एक अलग
Affiliate लिंक मिलता है. ये लिंक आपको अपने account में जाकर ही बनाना पड़ता हैं हर एक
product के लिए. जब आप ये लिंक बना कर अपने ब्लॉग में डालते हो और कोई visitor उस
लिंक पर क्लिक करेगा तो वो उस साईट पर पहुच जायेगा. 
 
और अगर वो खरीदता हैं तो आपको उसका commission मिल जाता हैं. ये companies आपके
उसी लिंक से आपके पुरे डाटा को track करती हैं. 
 
Commission:
 
Commission हम उसको कहेगे जब कोई आपकी ब्लॉग पर आया और फिर आपने जो Affiliate
Link लगाया हैं वह से कुछ ख़रीदा तो उसके खरीदने के उपर वो कंपनी आपको commission देती
है. Commission जो मिलते हैं वो ज्यादातर आपको प्रतिशत में ही मिलती हैं. 
 
लेकिन कोई कोई website इसमे आपको एक निश्चित राशी भी देती हैं. तो join करने से पहले
आप उनकी terms & condition जरुर पढ़ ले. 
 
Link Clocking:
 
Link Clocking एक बहुत ही ज्यादा important चीज होती हैं Affiliate Marketing में. क्युकि जब
आप कोई product का लिंक बनाते हो तो वो लिंक काफी बड़ा होता हैं. 
style=”text-align: left;”> 

जो की देखने में अच्छा नहीं लगता तो इसे हम Link Shortner का इस्तेमाल कर के थोडा छोटा
लिंक बनाते हैं और इसे ही हम Link Clocking कहते हैं. 
 
Payment Mode:
 
Payment Mode मतलब जब आपको कोई commission मिला हैं आपकी सेल पर तो वो पैसा
आपके पास कैसे आएगा?
 
 
देखीये अलग अलग website अलग अलग तरह से पेमेंट करती हैं. कोई आपको cheque के
माध्यम से देगी, तो कोई आपके बैंक account में ट्रान्सफर कर देगी,वही कोई कंपनी आपको
paypal से भी पैसा ट्रान्सफर करती हैं. वो आपकी उनकी साईट में जाकर देख सकते हो.

Which Company Offer Affiliate Program 

देखिये ऐसी बहुत सारी कंपनी आपको इन्टरनेट पर मिल जायेगी जो affiliate program करने का
option आपको देती हैं. अगर मैं बात करू कुछ बहुत ही ज्यादा famous हैं. 

Amazon, Flipkart, Snapdeal, GoDaddy, Click Bank etc. आपको उनकी साईट पर जाना हैं और
affiliate program में register करना हैं अपनी mail id से.

जब register हो जाये तो अपने हिसाब से product को choose कर अपने ब्लॉग website पर डाल
दीजिये.

मैं आपको एक बात और बता दू आपको ये साइट्स में register करने के लिए कोई fee नहीं देनी
होती. ये एकदम फ्री होता है.

Affiliate Marketing + Google Adsense एक साथ कर सकते हैं ?
 
Affiliate Marketing + Google Adsense एक साथ कर सकते हैं ? ये सवाल भी सबके मन में होता
हैं की हमारी साईट अगर Google Adsense Approved है तो क्या हम Affiliate Marketing कर
सकते हैं.

तो मैं आपको बता दू आप आसानी से ये दोनों काम एक साथ कर सकते हो. आपको पता होगा
जितना पैसा आप adsense से कमा सकते हो उससे कई गुना ज्यादा पैसा आप Affiliate
Marketing से कमा सकते हो.

क्युकि Affiliate Marketing में जितना ज्यादा आपके साईट से कोई खरीदेगा आपको ऊतना ही
ज्यादा profit होगा.

इसके साथ आपको Affiliate Marketing  में मेहनत भी थोड़ी कम करनी पड़ती हैं ब्लॉग के
हिसाब से अगर देखे तो.

तो दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको details में बताया की Affiliate Marketing kya hai,
Affiliate Marketing kaise kare Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?
 
मुझे उमीद हैं आपको समझ में आ गया होगा की Affiliate Marketing kya hai और कैसे आप
कर सकते हो. अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हैं तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार में
शेयर करना बिल्कुल ना भूले.
 
दोस्तों अगर आपको कोई चीज समझ में नहीं आये तो आप मुझे निचे कमेंट कर के पूछ सकते
हो. मुझे खुशी होगी आपको जवाब देने में.

 
ऐसे ही अच्छे अच्छे पोस्ट पाने के लिए आप हमारे News Letter को Subscribe कर सकते हो.
 
Guest Post By: Pawan Sharma 
 
 

Share This Post Other Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *