Blogger Vs WordPress-Best Blogging Platform Guide In Hindi

क्या आप नई ब्लॉगर बना चाहते है औऱ आप कंफ्यूज है कि मै किस प्लेटफार्म पे काम करे और आज आपको जितने भी कंफ्यूज है वह सब क्लियर होंगे दोस्तो इंटरनेट पे बहुत सी ऐसे प्लेटफार्म है जहाँ पे आप ब्लोग्स बना सकते है पर उनमेसे सबसे ज्यादा पॉपुलर है वर्डप्रेस और ब्लॉगर लेकिन कोई नई ब्लॉगर बना चाहता है तो वह अपनी ब्लॉगिंग के कैरियर अपना Blogspot पे ही बनाते है क्योंकि इनपे कोई पैसा नही लगता है ब्लॉगर पे फ्री में वेबसाइट बना सकते होस्टिंग भी ब्लॉगर का ही रहता और और subdomain भी ब्लॉगर का ही रहता हैं  ब्लॉगर गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इस लिए गूगल सबकुछ फ्री में देता है जिसपे आप ब्लॉग बना सकते है पर ब्लॉगर पे सबकुछ Limit होता है पर आप ब्लॉगर पे वेबसाइट अनलिमिटेड बना सकते है चलिए अब जानते हैं बिस्तार से की नई ब्लॉगर के लिए क्या सही है औऱ क्या नही सही हैं Blogger Vs WordPress-Best Blogging Platform Guide In Hindi


Blogger Vs WordPress In Hindi

Advantage Of Blogger

Blogger.Com बहुत सिंपल प्लेटफार्म है जहाँ पे आप ब्लॉग बना सकते हैं दोस्तो इसे यूज़ करना और मैनेज भी करना बहुत आसान है ब्लॉगर की सबसे अच्छी बात है कि यहां पे आपको कोई होस्टिंग खरीदना नही पड़ता है ये बिल्कुल फ्री है आप चाहे जितना ब्लॉग यानी वेबसाइट बना सकते हैं


ब्लॉगर गूगल का ही एक सर्विस है इस लिए गूगल अपने यूजर को फ्री में Ssl सर्टिफिकेट भी देता है जिसे आपका वेबसाइट काफी सुरक्षित रहता है ब्लॉगर पे इतनी जल्दी कोई वेबसाइट हैक नही होता है पर ब्लॉगर पे कुछ टूल लिमिट में होता इसके बारे में हम आगे बात करेंगे आप ब्लॉगर पे वेबसाइट बनाते है तो आपके वेबसाइट का पूरा data गूगल के सर्वर पे होस्ट होता है इसे लिए अगर आपके वेबसाइट पे अगर ज्यादा ट्रैफिक भी आएगा तो भी वेबसाइट यानी कि ब्लॉग स्लो नही होता है दोस्तो अगर आप चाहते है कि मै डोमेन भी खरीद कर ब्लॉगर पे सेटअप करे तो दोस्तो यह भी गूगल फैसिलिटी देता है कि आप कोई भी डोमेन खरीद कर ब्लॉगर पे Setup कर सकते हैं अगर आप नई डोमेन लगते है तोभी ब्लॉगर Ssl सर्टिफिकेट फ्री देता है अगर आप ओहि Ssl सर्टिफिकेट लेना चाहेंगे तो वर्डप्रेस पैसा लेता है।। चलिए अब जानते है ब्लॉगर के लिमिट Features क्या हैं।। Blogger Vs WordPress In Hindi

Features Blogger Toolsब्लॉगर की सारी Ownership गूगल के पास होता है अगर गूगल चाहे जभी डिलीट कर सकता है ब्लोग्स को पर गूगल ऐसा बिल्कुल नही करता है आप नई ब्लॉगर है तो आपके लिए ब्लॉगर.कॉम सही हैं आप अपने blod की रुट फोल्डर में जो भी फ़ाइल है उसे आप कभी भी Access नही कर सकते है क्योंकि इसका पूरा कंट्रोल गूगल के पास होता है Seo के लिए ब्लॉगर में कुछ लिमिट फीचर्स होते है जिसके वजह से गूगल में पोस्ट को रैंक करने में बहुत समय लगता हैं आप इसपे ज्यादा Seo Optimize पोस्ट नही लिख सकते है नही ज्यादा वेबसाइट को कस्टमाइज भी कर सकते है इसके बहुत सारे Themes होते उसे ही यूज़ करना होगा और ब्लॉगर के भी काफी अच्छे अच्छे प्रेमिमुम थीम आते है उसे यूज़ करके अपने वेबसाइट को एक अच्छा लुक दे सकते हैं।


Advantage Of WordPress


अब बात करते है वर्डप्रेस की ववर्डप्रेस आपको आपके वेबसाइट या ब्लॉग के पूरी कंट्रोल देता है आपके हाथों में आप अपने ब्लॉग के रूट फोल्डर में एक्सेस कर सकते हैं Seo, Search Engine Optimization Seo के लिए वर्डप्रेस बहुत सारे Plugin प्रोवाइड कराते है जिसे आप अपने पोस्ट को Seo Friendly Post लिख सकते है जिसे गूगल में रैंक करने में बहुत मदद करता है वर्डप्रेस के लिए बहुत सारे फ्री और Premium थीम्स भी है जिसे आप अपने ब्लॉग को अच्छे से Customize कर सकते हैं और एक बेहतर लुक बना सकते है अपने वेबसाइट को अब बात करते है रैंकिंग की तो मेरे हिसाब से पोस्ट ज्यादा रैंक वर्डप्रेस पे ही होता है क्योंकि उसमें बहुत सारे ऐसे Seo प्लगइन मिल जाते जिसे रैंकिंग करने में बहुत मदद करता है

WordPress Security Or Features


अब बात करते है वर्डप्रेस के सेक्युरिटी तो दोस्तो वर्डप्रेस कोई भी सेक्युरिटी फ्री में नही देता है अगर आप होस्टिंग लेते है तो आपको होस्टिंग के साथ अगर फ्री में Ssl सर्टिफिकेट मिलता है तो आप उसे यूज़ कर सकते हैं नही तो आपको Ssl Certificate खरीदना होगा अलग से और स्टार्टिंग में सोचते है कि में वर्डप्रेस पे ही काम करे तो आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करना होगा जैसा कि होस्टिंग लेना होगा और डोमेन भी लेना होगा जिसे आपको टोटल कॉस्ट लगभग मेरे हिसाब से 1500 सौ से लेकर 5000 तक खर्चा पर जाता है ऐसे तो कोई लिमिट नही है अगर आप बेस्ट से बेस्ट वेबसाइट बनवाना चाहते तो लाखों में बनता है ।

Blogger Vs WordPress Hindi- बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कोनसा हैं

दोस्तों अगर पहली बार ब्लॉगिंग कर रहें हैं या करना चाहते हैं तो आपके लिए हम बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बताएंगे जिसपे सिख लेंगें तो आपको कोई भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म या ब्लॉग समझने मैं आसान होगा ।
Blogger Vs WordPress In Hindi गूगल पे सब सर्च करता हैं अब मुद्दे की बात– दोस्तों मेरा कहना माने तो हम एक हीं बात कहेंगे कि आप ब्लॉगर को चॉइस कीजिये क्योंकि किसी को सबसे पहले खेरी पे पैर रखना चाहिए – तो पहला खेड़ी हैं ब्लॉगर अगर आप ब्लॉगर पे सब कुछ सिख लेते हैं । जैसा कि Seo Friendly पोस्ट लिखना- थोड़ा बहुत गूगल मैं पोस्ट रैंक करना हैं अच्छे से आर्टिकल लिखना गूगल वेबमास्टर टूल को यूज़ करना ये सब सिख ।
लेंगे तो हमे बहुत आसान होगा वर्डप्रेस पे वर्क करना अच्छे से आर्टिकल भी लिख पाएंगे रैंक भी करा पाएंगे । जी हाँ दोस्तो । ठीक हैं । आज के लिए इतना ही फिर मिलते हैं अगले पोस्ट मैं । तब तक के लिए धन्यवाद।

Blogger Vs WordPress-Best Blogging Platform Guide In Hindi – Which One Is Best Blogging Platform? In Hindi

कुछ एक्स्ट्रा बातें

दोस्तो मेरे हिसाब से अगर आप नई ब्लॉगर है या आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते है पोस्ट कैसे लिखते है या Seo कैसे करते गूगल में रैंक कैसे करते है फिर एडसेंस का अप्रूवल कैसे लेते है तो आप ब्लॉगर पे चले जाइये क्योंकि ओहा पे सब कुछ फ्री में मिलता है सीखने के लिए और ओहा से भी बहुत कुछ सिख सकते है औऱ आप एक बार कोई भी पोस्ट को गूगल मै रैंक करा लेते है तो आपके लिए बहुत आसान होगा वर्डप्रेस पे पोस्ट रैंक करने में तो दोस्तो आप स्टार्टिंग में है तो आप ब्लॉगर पे सीखिए।।


दोस्तो अगर आपको ब्लॉगिंग आता है और आप सोचते है कि मेरे लिए कोनसा प्लेटफार्म सही है तो मेरे हिसाब से आप वर्डप्रेस पे चले जाइये वर्डप्रेस पे आपको थोड़ा Invest करना होगा तो आप एकदम Professional वेबसाइट बना सकते हैं।।

दोस्तो आप ब्लॉगर पे ब्लॉग बना कर चाहते हैं कि मै Adsense से भी कुछ पैसा कमा ले तो आपके लिए यह मेरा एक पोस्ट है इसे भी जरूर पढ़िए गा मैने इस पोस्ट में बताया है कि गूगल एडसेंस एकाउंट को आप कैसे एप्रूव्ड करा सकते हैं औऱ एडसेंस एकाउंट को एप्रूव्ड करने के लिए क्या चाहिए।।

हेल्लो दोस्तो मेरा यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये गा और इसे जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपका सवाल का जवाब जरूर रिप्लाई देंगे ।। जय हिंद ।।

Share This Post Other Friends

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *