AdSense Account Ko Safe Kaise Rakhe Important Tips In Hindiएडसेंस एकाउंट को सेफ कैसे रखे बेस्ट टिप्स

Congratulations Adsense Account Fully Approved  दोस्तों जब गूगल के तरफ से यह मैसेज आता है तो हम लोग बहुत खुश हो जाते है पर हम लोग एडसेंस एकाउंट को कुछ कारणों के वजह से Safe नही रख पाते है दोस्तो अगर आप इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते है तो एडसेंस अधिक पैसा कमाने वाला कोई औऱ आसान दूसरा तरीका या प्लेटफॉर्म नही है अगर आप एडसेंस को सही तरीके से यूज़ करते है तो आप महीने के 1000$ से लेकर 2000$ से अधिक Earn कर सकते है और आज के समय मे लोग इतने earn कर रहे है पर एडसेंस ससपेंड होने का बहुत डर सबको रहता है पर में आज आपको कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिसे आप फॉलो करते है तो आपका एडसेंस एकाउंट सेफ रहेगा ।।


1,सेल्फ क्लिक कभी ना करें।

आज के समय मे लोग गूगल पे हमेसा सर्च करते रहते है कि एडसेंस से पैसा कैसे कमाए ईनके बारे में ट्रिक भी लोग ढुंते रहते है कि Ad पे सेल्फ क्लिक करके पैसा कमाए भाई में एक बात आप लोगो से बता दु की कोई भी आदमी एक दुकान खुलेगा और अपने दुकान मेसे खुद ही समान खरीद के उसे अपनी ही दुकान में डाले तो फायदा होगा बिल्कुल नही होगा Same इसी तरह होता है Self क्लिक  जिसको गूगल का एडसेंस एप्रूव्ड हो जाता है वह अपने ही ad पे क्लिक करने लगता है या ग्रुप से भि क्लिक करवाते है दोस्तो एक बात और बतादे की जिस दिन Self Click Service चालू हो गया समझो उस दिन कोई भी Ad नेटवर्क नही रहेगा भाई जब आपको एडसेंस से पैसा कमाना है तो 100% सही से काम करो गूगल के Privacy Policy के  अनुसार चले तो आप 100% पैसा कमा पाएंगे अब आपको हम बताते है कि Adsense Account Ko Sefe Kaise Rakhe दोस्तो सेल्फ क्लिक छोर दो ।।


2,Paid Traffic


यदि आप अपने वेबसाइट पे पैसा देकर ट्रैफिक लाते है तो आप गूगल एडसेंस का Ad यूज़ नही कर सकते है क्योंकि एडसेंस के Policy के मुताबिक Organic Traffic होना चाहिए नाकि Paid Traffic और जो भी बाँदा आये वेबसाइट पे तो वह अपनी मर्ज़ी से ही ad पे क्लिक करे या ना करे उनकी मर्जी पर आप उनको यह नही कह सकते है कि आप मेरे वेबसाइट के ad पे क्लिक करो यदि आप ऐसा करते है कि किसी से अपने ad पे क्लिक करवाते है तो आपका एडसेंस Account ससपेंड होगा ही होगा।।

3,Adsense के Policy के अनुसार कंटेंट लिखे।।

आपका ब्लॉग पे कोई ऐसा कंटेंट है जो कि एडसेंस के policy में नही आता है तो भी आप ऐसे कंटेंट लिखते है तो आपका adsense एकाउंट कभी भी Disable हो सकता है आप एडसेंस का ad यूज़ करते है तो आप ऐसा पोस्ट लिखे की उसे कोई भी बेकती अपने परिवार के साथ पढ़ सके ना कि ऐसा लिखे की उसे एक ही आदमी पढ़े जैसा कि Adult,पोर्नो ,ग्राफिक,अल्कोहल,सिगरेट,हैकिंग,Crackऐसा कंटेंट गूगल एडसेंस Allow नही करता है आप जितना होसके उतना सही से लिखे इसे एडसेंस Account Safe रहता हैं।।


AdSense Account Ko Safe Kaise Rakhe Important Tips In Hindi

4,Click-through rate-CTR

दोस्तो कोई बार ऐसा भी होता है कि नई एडसेंस एकाउंट एप्रूव्ड होता पर उसके वेबसाइट पे इम्प्रैशन कम होता है पर क्लिक कभी कभी ज्यादा हो जाते है तो लोग सोचते है कि मेरा एडसेंस एकाउंट कही ससपेंड ना हो जाये तो आज में आपको बताता हूं कि CTR से एडसेंस एकाउंट Disabled होता  है कि नही अगर मान लिए आपके वेबसाइट पे 1000 से कम इंप्रेशन है औऱ क्लिक 10 से 20 है तो ऐसे में CTR 10 से 15 हो जाता है तो इसमें कोई हर बड़ाने की जरूरत नही है अगर आपका CTR हर दिन 15% होता है तो ऐसे में आपका एडसेंस ACCOUNT DISABLED होने का चांस रहता है ऐसे मैं आप सोचते है कि CTR कम करने के लिए में खुद अपने फ़ोन से या किसी दूसरे के फोन से इंप्रेशन देदु तो सही होगा नही दोस्तो ऐसे में आप एक दिन से 2 दिन कर सकते है हर दिन तो आप किसी दूसरे के फ़ोन से इंप्रेशन नही दे सकते है ऐसे में CTR मेन्टेन्स कैसे रखे दोस्तो मान लीजिए आपका कोई पोस्ट है उसपे अधिक ट्रैफिक है तो आप ऐसे में उस पोस्ट पे कुछ दिनों के लिए ADS को बंद कर दे CTR बढ़ रहा है तो समझिए कि क्लिक भी ज्यादा हो रहा है CTR तभी बढ़ता है जब ADS पे क्लिक होता है इंप्रेशन कम हो क्लिक ज्यादा तो ऐसे CTR बढ़ेगा ही बढ़ेगा अगर CTR 1 से 2 या 3 रहता है तो भी कोई हड़बड़ाने की जरूरत नही है दोस्तो मै एक बात और बता दु कोई लोग क्या करते है कि नई एडसेंस एकाउंट रहता है और वह दिन भर अपने एडसेंस एकाउंट को खोल कर देखते रहता है तो ऐसा आप करते है तो इसे भी खतरा रहता है एडसेंस डिसेबल्ड होने का आप अपने एडसेंस को दिन में 2 से 3 बार देखे तो ही अच्छा रहता है हा आपका नई एडसेंस एकाउंट है तो आप दिन के 4 बार देख सकते है पर बार बार एडसेंस एकाउंट को OPEN कर के नही देखें।। दोस्तो अगर आप किसी से कोई भी क्लिक या इंप्रेशन नही दिलाते है फिर भी आपके वेबसाइट पे CTR 15% है तो आप इसके लिए कोई जिमेदार नही है अगर इसे बचना चाहते है तो आप एक काम करिए जब आपका CTR जल्दी नही घटता है तो गूगल के फॉर्म अपील करदे और उसमें लिखे की में इसका कोई भी जिमेदार नही है में किसी से कोई भी क्लिक नही करवा रहे है और एक बात और गूगल का अपील फर्म भरने के बाद या फॉर्म भरने से पहले अपने वेबसाइट पर से ADS को कुछ दिनों के लिये हटा दे इसे एडसेंस एकाउंट बचने के चान्सेस रहता है।।


5, Copyright Content

दोस्तो आज के समय मे जो भी नई ब्लॉगर बना चाहते वह यह सोचते है कि में ब्लोग्स बनाएंगे और एडसेंस का एप्रूव्ड लेंगे औऱ पैसा कमाएंगे तो दोस्तो में बतादूँ की नई ब्लॉगर कंटेंट लिखना नही चाहता है ऐसे में वह सोचता है कि में किसी भी वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी कर अपने वेबसाइट पे डालेंगे और Earn करेंगे तो मै बतादूँ की अगर आप ऐसा सोचते या क्या आप करते है तो आप कभी भी एडसेंस के साथ पैसा नही कामा सकते है अगर मान लोजिये कही कॉपी कंटेंट पे गूगल एडसेंस एप्रूव्ड देभी दिया तो आप उसे कभी भी पैसा नही निकाल पाएंगे क्यों कि जब गूगल पयमेंट करता है तो वह वेबसाइट को Review Fully तरह से करता है अगर उसे कॉपी कंटेंट मिला तो वह एडसेंस को तुरंत ससपेंड कर देता है आप चाहते कि एडसेंस के साथ पैसा कमाना तो आप यह गलती कभी ना करे किसी भी वेबसाइट से फ़ोटो कंटेन्ट वीडियो अपने वेबसाइट में यूज़ ना करें। 100% यूनिक कंटेंट लिखे तब जाकर आप एडसेंस के साथ पैसा कमा पाएंगे।।

6, AdSense Invalid Click Activity Kya Hai {Full Guide In Hindi }

कोई भी Visitor आपके वेबसाइट पे आता है बिना किसी वजह के बार बार आपके वेबसाइट पे लगे Ads पे क्लिक करते है तो इसे गूगल Invalid Click Activity मंता है इसे पब्लिशर को पैसा बढ़ जाता है But इसे Advertiser को कुछ भी फायदा नही होता है जो कि गूगल ऐसा बिल्कुल नही चाहता है कि कोई भी Ads पे बार बार क्लिक करके पैसा कमाए।
  • Note- आजकल नई ब्लॉगर अपने वेबसाइट से ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने वेबसाइट पे खुद या किसी दूसरे से अपने ads पे खूब क्लिक करवाते है तो दोस्तो में बतादूँ अगर आप किसी से या कोई भी ग्रुप या कोई भी ट्रिक लगते है तो आपका एडसेंस एकाउंट डिसएबल होगा ही होगा। इसे बचने के लिए Invalid Click Activity Form जरूर भरे।।


Adsense Account Safe Kaise Rakhe

दोस्तो यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। जय हिंद ।

Share This Post Other Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *