LG X2 Smartphone स्नैपड्रैगन SoC और एंड्रॉइड Nougat के साथ हुआ पेश
Namaskar Dosto Soagat Hai
Aaj Ham Aapko Lg Ka
X2 Model Ke Khash
Featured Free
Read Jarur Kare
Best Look Hai Korean Main Abhi Launch
Lg Electronic ने अपने नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन LG X2 को साउथ कोरिया में पेश किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को अपनी X सीरीज के अंदर पेश किया है। LG X2 को कंपनी अपनी घरेलू मार्केट में 198,000 Korean Mobile Launch Won (लगभग 12,200 रुपए) में सेल करेगी।
अगर बात करें स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की तो LG X2 में 5-Inch Hd Display दिया गया है। इसके साथ ही यह 1.3GHz Quad-Core स्नैपड्रैगन पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम व 16 Gb इंटरनल Storage मौजूद है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश, ऑटो शूट और Quick Share दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
डिवाइस गूगल के पुराने मोबाइल ओएस एंड्रॉइड 7.1.2 Nougat पर कार्य करता है। आज के समय में कई बजट स्मार्टफोन एंड्रॉइड Oreo पर कार्य कर रहे हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए डिवाइस में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में Security के लिए Fingerprint Sensor और पावर बैकअप के लिए 2,500mAh की बैटरी दी गई है।
Thanks Full Read Post